बुलंदशहर, जुलाई 18 -- डिबाई थाना क्षेत्र ग्राम घुसराना हरि सिंह में गांव के बाहर सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला। पहचान होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव के गले में रस्सी बंधी देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वारदात के बाद एसएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। गांव निवासी भूपेंद्र (22 वर्ष) पुत्र अजीत सिंह नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि भूपेंद्र की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। बुधवार रात भूपेंद्र गांव आया था। गुरुवार रात भूपेंद्र खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। रात में किसी का फोन आने पर भूपेंद्र चला गया। परिजनों के अनुसार रात में वह घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे भूपेंद्र का शव पड़ा मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शव के गले में रस्सी बंधी देख परिजनों ने हत्या की आशंका ज...