सहारनपुर, जून 3 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में एक विवाहिता का शव घर में फंदने पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना चिलकाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में रविवार रात एक घर में विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2019 में अजय कुमार से हुई थी। अजय कुमार छोले-भटूरे की रेहड़ी लगाता है। रविवार रात करीब 11 बजे जब वह घर लौटा तो कमरे का दरवाजा खोलते ही पत्नी निशा को फंदे पर लटका पाया। परिजनों ने निशा को तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर लाए जाने के कुछ दे...