मेरठ, सितम्बर 24 -- मेरठ। लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के पिलोखड़ी पुलिस चौकी के करीब नाले में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार सुबह श्यामनगर स्थित अखलाक मस्जिद के पास नगर निगम का सफाईकर्मी नाले की सफाई कर रहा था। नाले में सफाईकर्मी ने एक शव पड़ा देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। थाना लिसाडी गेट प्रभारी अशोक कुमार ने बताया मृतक शाहवेस पुत्र फारुख 20 सितंबर से गायब था। वह नियमित रूप से शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में नाले में गिर गया। वहीं, थाने में पहुंचे घर के सदस्यों ने शराब का आदी बताया और हमेशा घर से दो से तीन दिनों तक गायब रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...