बिजनौर, जून 9 -- थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम अब्दलपुर के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर थाना नगीना देहात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से बीमार था। ग्राम ब्राह्मण वाला के निकट ग्राम नोआबाद शेखपुरा उर्फ अब्दलपुर निवासी 23 वर्षीय शिवकुमार पुत्र जयराम इधर-उधर भटकता रहता था। परिजनों का कहना है कि 15 वर्षों से उसे दौरे पड़ते थे। उसका शव ग्राम अब्दुलपुर के जंगल में सरदार बग्गा सिंह के खेत में मिला। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के विषय में कुछ आगे बताया जाएगा। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...