सहारनपुर, सितम्बर 18 -- थाना चिलकाना के गांव दुमझेड़ा के जंगल में छात्र की डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक के सिर पर चोट के निशान और पास में ही डंडा पड़ा मिला। बाइक भी शव के पास पड़ी मिली। सूचना पर थाना चिलकाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर छात्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है। थाना चिलकाना के गांव दुमझेड़ा निवासी माहिल (20) पुत्र चमनलाल चिलकाना के एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था। माहिल की मां कमलेश का कहना है कि गुरुवार शाम माहिल बाइक पर गेहूं पिसवाने के लिए चिलकाना जाने को निकला था। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि माहिल का शव गांव दुमझेड़ा के जंगल में पड़...