गंगापार, नवम्बर 16 -- लीजेंड स्टार प्रीमियर लीग में किरांव नाइटराइडर्स को हराकर सनराइजर्स हरिसेनगंज ने खिताब पर कब्जा कर लिया। मऊआइमा के चकिया किरांव में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में किरांव नाइटराइडर्स ने टास जीतकर हरिसेनगंज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 15 ओवर में 140 रन के मुकाबले किरांव 110 रन ही बना सकी। वीरू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विनोद यादव ने कप्तान वीरू तथा उपविजेता कप्तान इरफान को ट्राफी सौंपी। मैच में अंपायरिंग अजय कुमार ने, कमेंट्री मनीष शुक्ला और डॉ. राजेश यादव ने किया। कृष्णा और प्रशांत स्कोरर रहे। आयोजक अंकुर विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...