मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- स्टेट जीएसटी विभाग की स्थानीय टीम सोमवार रात सनमति ट्रेडर्स और अरहम ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान और घरों पर रातभर छापेमारी की। इसके साथ ही उनके गोदामों पर भी माल की जांच की गई। जीएसटी अधिकारियों को जांच में माल का स्टाक कम मिला, जिसके चलते जांच पूरी होने तक 21 लाख रुपये का माल सीज किया गया है। प्रपत्रों से जीएसटी चारी का आकंलन किया जा रहा है। स्टेट जीएसटी विभाग की एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर शहर के जानसठ पुल के नीचे संचालित सनमति ट्रैडर्स और नई मंडी पटेलनगर में अरहम ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों और घरों पर जीएसटी अधिकारियों ने जांच की। दोनों फर्मों पर बैट्री का बड़े स्तर पर कारोबार की जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने जांच की। रात पर चली जांच में अधिकारियों को क्र...