मुरादाबाद, जून 29 -- छुट्टी का दिन रविवार इस बार रेनी डे बन गया। मानसून के मौजूदा सीजन में पहली बार झड़ी के अंदाज में हुई बारिश ने लोगों को तपिश और उमस भरी गर्मी से काफी राहत दिलाई। बारिश के चलते दिन का अधिकतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। आषाढ़ के महीने में जेठ जैसी तपिश भरी गर्मी और भादों जैसी चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। मुरादाबाद में दक्षिण पश्चिम मानसून की आमद दो हफ्ते पहले ही हो गई थी, लेकिन, मानसूनी बादल एक-दो बार छींटाकशी के अंदाज में ही बरसे थे। हफ्ते भर से बारिश कमोबेश गायब हो जाने के चलते उमस भरी गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया था। तीन दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने से तपिश भी बढ़ गई थी। शनिवार सुबह से दोपहर बाद तक तपिश और उमस भरी गर्मी से लोग त्राहि त्राहि कर उठे थे। शाम से आसमान...