गिरडीह, दिसम्बर 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। लुप्पी पंचायत के लोधरातरी गांव में एक सनकी युवक ने बुधवार दोपहर बाइक को आग के हवाले कर दिया। धू धू कर बाइक जलने की घटना से गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। समझाने का प्रयास करनेवाले लोगों के साथ ही सनकी युवक मारपीट करने पर उतारु हो रहा था। सनकी युवक की मनोदशा को देख गांव के किसी व्यक्ति ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस सदल बल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सनकी युवक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया और उसे बेंगाबाद थाना ले गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कुलदीप यादव पारिवारिक कलह में उत्तेजित होकर अपनी ही पेशन प्रो बाइक में आग लगा दी। बाइक जलकर खाक हो गयी है। लोगों ने काफी उसे रोकने का भी प्रयास किया लेकिन उसने किसी...