मधुबनी, मार्च 7 -- मधवापुर। होली के रंग में सद्भावना की चमक घोलने का संकल्प साहरघाट थाना पर पुलिस ने युवाओं को दिलाया। मौका था शांतिपूर्ण होली संपन्न करवाने के लिए पुलिस पब्लिक की बैठक का आयोजन का। कार्यक्रम के संबोधन में अपर थानाध्यक्ष मो. शमीम ने कहा कि शराब के नशे में होली में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी। इसलिए वैसी मानसिकता वाले लोग होली में सावधान रहें। पुलिस ने भाईचारे के माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिए स्थानीय यूथटीम को सक्रिय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...