रामपुर, अक्टूबर 5 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव नेता जी की पुण्यतिथि पर रामपुर से सैफई तक निकाली जा रही सद्भावना साइकिल यात्रा से रवाना हुए कार्यकर्ता।यात्रा का नेतृत्व दिनेश यादव और अध्यक्षता भानु प्रताप सिंह गंगवार, बॉबी यादव द्वारा किया गया।इस दौरान भानु प्रताप ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य समाजवादी विचारधारा और नेताजी के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना है।नेताजी का पूरा जीवन गरीब, किसानों, नौजवानों और समाज के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ने में समर्पित रहा। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।साइकिल यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सैफई पहुंचेगी।इस मौके पर घनेंद्र यादव, बृजेश यादव, रोहित कुमार, जगदीश शर्मा, हिमांशु सागर, विनोद सिंह, मयंक कुमार, मुकेश कुमार, विकास सहित अन्य कार्यकर्...