हरिद्वार, जुलाई 10 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि सद्गुरु अपने शिष्य को अधर्म से धर्म की ओर ले जाने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। वे शिष्य के जीवन का संपूर्ण कायाकल्प करते हैं और उसके अंतर्मन को स्वच्छ एवं निर्मल बनाते हैं। यह बातें उन्होंने शांतिकुंज में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में देश-विदेश से आए हजारों साधकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गुरु केवल मार्गदर्शक नहीं, बल्कि शिष्य के भीतर के अंधकार को मिटाकर उसे प्रकाश की ओर ले जाने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु के प्रति श्रद्धा, समर्पण और स्मरण का पर्व है। इस दिन हमें अपने आचरण, विचार और साधना के स्तर का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। संस्था की अधिष्ठात्र...