अररिया, मार्च 3 -- फारबिसगंज। कबीर सद्गुरु धर्मस्वरूप साहब का 25 वां अररिया जिला वार्षिक महोत्सव रविवार से परवाहा में आरंभ हुआ। दस वर्षो के बाद उक्त आयोजन पुन: परवाहा में होने से ग्रामीणों में खासा उत्साह है। सत्संग समारोह में आचार्य जयस्वरूप साहब,जीवन ज्योति केंद्र, डगरुआ पूर्णियां, गौरव साहेब राजस्थान, संत श्री रामाशंकर साहेब जी एवं अन्य संत का प्रवचन एवं भजन कीर्तन के साथ शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति के द्वारा बीस हजार भक्तों को बैठने के लिए बड़े-बड़े पंडालों का निर्माण किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तमलाल साहेब ने बताया कि सत्संग में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिये भंडारे का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...