फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। मां सरस्वती महामृत्युंजय समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 26 जोड़े सदा के लिए एक दूजे के हो गये। सभी दूल्हे घोड़ी पर सवार होकर बारातियों संग पांडेश्वरनाथ मंदिर से निकले। मठिया देवी मंदिर पर पुजारी रामकिशोर शुक्ल ने जोड़ों का अभिनंदन किया। आयोजक राजकिशोर शुक्ला ने बताया कि गुरुगांव देवी मंदिर में पहुंचने पर वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाला डालकर जीवन साथी चुना। इस दौरान पवन शुक्ला के अलावा बड़ी संख्या में लोग व्यवस्था मे लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...