मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सदातपुर मोड़ पर लगने वाले जाम से राहत दिलाने की पहल शुरू की गई है। इसके लिए सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर एनएचएआई चांदनी चौक-कांटी एनएच-28 के बीच सदातपुर मोड़ चौराहे पर इलेक्ट्रोनिक सिग्नल प्रणाली सेटपर के लिए नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। एनएचएआई इसके लिए डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस पर प्रोजेक्ट पर मुहर लगने के बाद सदातपुर मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा। मालूम हो कि, सदातपुर मोड़ तिराहा है। यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तो है, लेकिन संख्या अपर्याप्त है। दिन में एक गृहरक्षक की तैनाती यातायात थाना से की गयी है। इस कारण दोपहर से लेकर देर रात तक सदातपुर मोड़ चौराहा जाम की जद में ही रहता है। अंबारा में ब्लैक स्पॉट पर बनेगा गोलंबर: इसके अलावा एनएच 722 रेवा रो...