बक्सर, अगस्त 30 -- पेज चार के लिए ------ निंदा भाजपा में राहुल गांधी के बढ़ते जनाधार से घबराहट का प्रतीक बिहार सरकार के मंत्री से लेकर भाजपा के विधायक शामिल थे बक्सर, निज संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में भाजपा के मंत्री और विधायकों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा के लोगों ने कायरतापूर्वक षड्यंत्र के तहत सदाकत आश्रम पर हमला और पत्थरबाजी की है वह सुनियोजित था। इस कार्रवाई में बिहार सरकार के मंत्री से लेकर भाजपा के विधायक शामिल हैं। कहा कि अगर इसी लहजे में कांग्रेस भी जवाब देने लगे तो पूरे देश में विवाद उत्पन्न हो जाएगा। श्री पाण्डेय ने इस हमले की कड़...