दरभंगा, जुलाई 2 -- दरभंगा। रोटरी क्लब ऑफ मिथिला ने रोटरी के नये सत्र की शुरुआत रक्तदान, डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेट डे को मनाकर थैलेसीमिया एवं एनीमिया से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करवाकर की। नई अध्यक्ष डॉ. मिनी प्रियदर्शनी व सचिव डॉ. सारिक हुसैन ने रोटरी क्लब मिथिला की बागडोर संभाली। डॉ. संजय नाथ झा, सीए सज्जन कुमार, अध्यक्ष डॉ. मिनी प्रियदर्शनी, सचिव डॉ. सारिक हुसैन व असिस्टेंट गवर्नर राघवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रिंकू झा ने किया। डॉ. संजय नाथ झा ने कहा कि रक्तदान महादान है। आप इसे हर चार महीने पर दे सकते हैं। सीए सज्जन कुमार ने रक्तदान कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। डॉ. मिनी प्रियदर्शनी ने कहा कि मैं रोटरी क्लब मिथिला को नया आयाम दूंगी। इसमें आप सभी की भागीदारी जरूरी ह...