धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद। बीसीसीएल वेनोवैलेंट बोर्ड की मंगलवार को कोयला भवन में बैठक हुई। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। दाह संस्कार के लिए 75 हजार को बढ़ाकर 80 हजार रुपए करने पर सहमति बनी। रिटायरमेंट वन टाइम 1500 की रकम को 5000 किया गया। लॉन्ग यानी बीमारी केस में 7500 की रकम को 12000 प्रतिमाह किया गया। वहीं मेंबरशिप 50 से 100 रुपए किया गया। बैठक में समिति की अध्यक्ष किरण रानी नायक विभाग अध्यक्ष कल्याण, सचिव विनीत सिंहा कोषाध्यक्ष वैशाली खंडेवाला, सदस्य संगीता डेका व विभिन्न यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...