गढ़वा, अगस्त 18 -- सगमा। सूर्य मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन। कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर प्रखंड के बीरबल गांव स्थित मालिया नदी तट पर स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में आदित्य सूर्य मंदिर ट्रस्ट ने सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद प्रतिनिधि ताराचंद यादव, प्रखंड प्रमुख अजय शाह के हाथों से ट्रस्ट के सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। वर्तमान में ट्रस्ट में 33 सदस्यों को रखा गया गया है। प्रमाण पत्र पाने वालो में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम रवानी, उपाध्यक्ष भोला शाह, सचिव श्रीकांत चंद्रवंशी, उप सचिव बाबूलाल कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, उप कोषाध्यक्ष रामचंद्र विश्वकर्मा, संगठन मंत्री नरेश चंद्रवंशी, बिपेश श...