मधेपुरा, मार्च 12 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। राजद क ी सदस्यता ग्रहण करने पर मधेपुरा के तीन नेताओं क ो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सम्मानित किया। प्रदेश राजद कार्यालय में राजद के वरीय नेता ई. प्रभाष कुमार के नेतृत्व में जदयू प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल,शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा व जदयू नेता अविनाश राम ने जदयू छोड़कर राजद प्रधान महासचिव रणविजय साहू मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के समक्ष राजद क ी सदस्यता ग्रहण किया। प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने सदस्यता ग्रहण करवाते हुए कहा कि सभी ने लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय और तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यों पर विश्वास प्रकट किया। राजद नेता ई.प्रभाष कुमार ने बताया क ी तीनों नेताओं को राजद का सदस्यता रसीद के साथ, प्रतीक चिन्ह का गमछा और लालू प्रसाद...