प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज। पंचायती संत रविदास ट्रस्ट के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ट्रस्ट ने चुनाव से पहले कई स्तर पर प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है। तीस अगस्त तक ट्रस्ट की सदस्यता के लिए अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद नौ सितंबर को सदस्यों की मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दस सितंबर से लेकर चार दिनों तक प्रत्याशियों का नामांकन कराया जाएगा। पंद्रह सितंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय चंद्र रावत ने बताया कि 21 सितंबर को मतदान व उसके बाद मतगणना होगी। निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तीस सितंबर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...