पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। जिला सहकारी बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक सौरभ गंगवार, शाखा प्रबंधक देवेंद्र जोशी और बी-पैक्स समिति बिठौरा कलां के सचिव मनोज कांत मिश्र ने समिति क्षेत्र में आने वाले गांव जमुनिया, बनौसा, सरायं सुंदरपुर में कई दर्जन किसानों को समिति से जोड़कर नया सदस्य बनाकर उनकी रसीद काटी। बैंक में नया खाता खोलने का फार्म भरवाया गया। शाखा प्रबंधक ने नए सदस्यों को बताया कि रबी एवं खरीफ की खाद्यान्न फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में एम-पैक्स सदस्यों को वरीयता मिलेगी। 72 घंटे में भुगतान और 107 एम-पैक्स पर जन औषधि केंद्र उत्तम दवाइयों की सुविधा और किसान पंजिका के सदस्यों को मिलेगी। एम-पैक्स के सभी लेनदेन में पारदर्शी सदस्यता अभियान में सदस्यता ग्रहण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...