गिरडीह, नवम्बर 6 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी के गिरिडीह जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पिंडरसोत चौक पर कहा कि सपा गिरिडीह जिले में पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। कहा कि आम जनों के कार्य को आसान करने के लिए सपा के लोग जमीनी मेहनत कर रहे हैं। कहा कि सभी प्रखंडों में प्रखंड कमेटी को सशक्त बनाया जा रहा है। सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। जनवरी में गरीबों के बीच बारह सौ साइकिल का वितरण होगा। कहा कि जिले में दस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इसे हासिल किया जाएगा। कहा कि जमीनी स्तर पर लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि उज्जवल कुमार को आईटी और मीडिया सलाहकार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गरीब गुरबों की लड़ाई को लड़ने का कार्य सपा करती है। सपा सबको साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि सा...