गोड्डा, जनवरी 31 -- पथरगामा। गांधीग्राम,पथरगामा में प्रखण्ड स्तरीय जे एम एम सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आहूत किया गया। जिसमें पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राजू हांसदा ने इसकी अध्यक्षता की। जबकि मंच संचालन पूर्व प्रखण्ड सचिव जेएमएम सह संयोजक मंडली सदस्य विजय कुमार महतो ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सह जिला संयोजक मंडली प्रमुख की मौजूदगी थी। जिसमें विभिन्न पंचायतों के पूर्व पंचायत कमिटी के अध्यक्ष व सचिव साथ ही प्रखण्ड संयोजक मंडली सदस्य मो शमशाद,जावेद अकरम,रामचंद्र टुडू ,फादर सोरेन ,सुबोध हेंब्रम,सनत सोरेन,मोनू रमानी,बबलू हांसदा,रामचंद्र मरांडी,कमल मुर्मू,मकसद अंसारी,जफर अंसारी,पप्पू कुंवर ,ब्रह्मदेव महतो,राजेंद्र महतो,सुरेश हेंब्रम,नीलू दे,गणेश टुडू,गंगाराम मुर्मू , ओमप्रकाश ठाकुर,राजेंद्र चंद्रवंशी,लालजी हेंब्रम व अ...