गिरडीह, फरवरी 11 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां पंचायत सचिवालय में सोमवार को भाकपा माले की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में सभी पंचायतो में ब्रांच कमेटियों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया। पूरे प्रखंड में दो हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर राजकुमार यादव ने कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। बगैर पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ तीन मार्च से भाकपा माले के द्वारा घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कहा कि मनरेगा में स्वीकृति के नाम पर मुद्रमोचन, 15वीं वित्त, अबुआ आवास आदि में लूट मची है। जिससे पूरे प्रखंड की जनता परेशान है। 26 फरवरी को डीसी व डीडीसी से मिलकर इन समस्याओं को रखेंगे। स्थानीय सांसद विधायक चुप्पी साधे हुए...