भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा टीएनबी कॉलेज परिसर में सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके पर जिला सदस्यता सह प्रभारी सुमित सिंह ने कहा कि यह अभियान विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद, छात्रहित और सामाजिक चेतना को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभाविप के नगर सहमंत्री सह कॉलेज सदस्यता प्रभारी सोहम शुभम ने कहा कि अभााविप सिर्फ एक छात्र संगठन नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जो शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है। कार्यक्रम में कुणाल, चुनमुन तोमर, हेमंत, जगजीवन, संजीव, दिव्यम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...