गोपालगंज, अगस्त 27 -- गोपालगंज। सदर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सदर विधायक मद से किए गए विभिन्न निर्माण कार्य का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इन 11 योजनाओं को पूर्ण करने में करीब 85 लाख की राशि खर्च की गई है। विधायक कुसुम देवी के साथ अन्य पार्टी के नेताओं ने योजनाओं का उद्घाटन किया। सदर विधायकने बताया कि निरंजना गांव स्थित छठ घाट का निर्माण, बरईपट्टी गांव में बने दो छठ घाट, भितभेरवा गांव में चबुतरा निर्माण कार्य, चतुर बगहा गांव में छठ घाट का निर्माण कार्य, विशनपुरा गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। साथ ही दियारा क्षेत्र में गंडक नहर पर पुल निर्माण कार्य, एकड़ेरवा गांव पीसीसी सड़क निर्माण, कररिया बाजार के पास यात्री शेड का निर्माण के साथ ही तिरविरवां, हरपुर व नवादा स्थित 86 नंबर ढाला के समीप छठ घाट का निर्माण कार्य...