संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत जिले में उत्साह और जोश के साथ की गई। सदर विधायक अंकुरराज तिवारी ने क्षेत्र के गिठनी बाजार से इस अभियान की शुरुआत की। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय लोग, व्यापारी, छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय, 'वंदे मातरम् और 'जय हिन्द के नारों से पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत और ढोल-नगाड़ों की धुन ने माहौल को और अधिक जोशीला बना दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के गौरव, एकता और अखंडता का...