बस्ती, अगस्त 13 -- बस्ती। सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा और जिला पंचायत बस्ती द्वारा सड़क निर्माण का मामला उठाया। जिसका संबंधित मंत्रियों ने लिखित उत्तर दिया। विधायक ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से पूछा कि पीएचसी और सीएचसी पर अल्ट्रासाउण्ड, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की कितनी तैनाती की है। तारांकित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ मंत्री ने बताया कि मानक अनुसार पीएचसी के लिए अल्ट्रासाउण्ड मशीन, एमआरआई. मशीन अनुमन्य नहीं है। अन्य स्वास्थ्य से सम्बंधित उपकरण संचालित हैं। पीएचसी पर एक चिकित्साधिकारी और एक फार्मासिस्ट का पद स्वीकृत है। सदर विधायक ने प्राथमिक विद्यालयों में भवन, शिक्षकों की तैनाती के सवाल पर शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने बताया कि आरटीई मानक के अनुसार विद्यालय भवनो...