हजारीबाग, अप्रैल 21 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को अपने सेवा कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस मौके पर हर वर्ग के लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे, किसी को पेंशन में विलंब की शिकायत थी। कोई बिजली-पानी की समस्या लेकर आया, तो कोई अपने इलाके की सड़कों की जर्जर हालत से परेशान था। विधायक ने न केवल प्रत्येक व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी, बल्कि कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर जनप्रतिनिधि सक्रियता का परिचय भी दिया। आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया तथा कुछ मामलों में व्यक्तिगत रूप से फॉलोअप करने का भरोसा भी दिया। इस दौरान कार्यालय में उपस्थित लोगों ने विधायक की कार्यशैली और समयबद्धता की सराहना की। आम जनमानस का कहना था कि ऐसे समय में जब अधिकतर नेता केवल औपचारिकता निभाते हैं, विधायक वास्त...