पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विधायक विजय खेमका ने सदर थाना में आयोजित जनता दरबार की करवाई का जायजा लिया और आवेदकों की समस्या सुनी। अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा जनता दरबार में आए आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया। जिसमें भूमि विवाद, पारिवारिक कलह जैसे मामले प्रमुख थे । विधायक ने उपस्थित अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी से सभी मामलों पर निष्पक्ष, पारदर्शी और शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान दो मामलों में दोनों पक्षों की उपस्थिति में आपसी सुलह कराने का प्रयास किया गया। विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्रत्येक शनिवार को थाना में इस प्रकार के जनता दरबार का आयोजन से सुलभ न्याय तथा शीघ्र समाधान का लाभ मिल रहा है। विधायक ने कहा सरकार का उद्देश्य है आम जन की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो...