अमरोहा, जुलाई 8 -- अमरोहा सदर विधायक महबूब अली ने सोमवार को वन महोत्सव के तहत बिजनौर रोड पर जटीवन पार्क में पौधरोपण किया। कहा कि वृक्ष ही जीवन हैं, हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना चाहिए। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण समय की मांग है। वृक्ष जीवन प्रदान करने वाली आक्सीजन प्रदान करते हैं व कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित करते हैं। हमें पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपने चाहिए। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...