हजारीबाग, जून 10 -- हजारीबाग। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को जिले के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच जिले के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, रोजगार, महिला सशक्तिकरण तथा कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर ठोस पहल की आवश्यकता है, जिसमें जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर बेहतर तालमेल से कार्य कर सकते हैं। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन तथा आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान पर भी बल दिया। साथ ही शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...