बदायूं, अक्टूबर 8 -- आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव गुप्ता ने बताया कि 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा शेष पात्र लाभार्थियों (पात्रता सूची में नाम होने के बाद भी अब तक कार्ड नहीं बनवाया है) के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। इसके लिए तीन दिवसीय निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर आज आठ अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक कैंप आयोजित होगा। जिसमें रोजाना सुबह दस बजे से तीन बजे तक आयुष्मान कार्ड बनवाये जायेंगे। यह कैंप सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के कैंप कार्यालय पर इस्लामियां कालेज के सामने आयोजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...