नोएडा, जुलाई 1 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 स्थित सदर रजिस्ट्रार कार्यालय व एडीएम एलए कार्यालय का मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की पत्रावलियों के रखरखाव, रिकॉर्ड व्यवस्था, दस्तावेजों की उपलब्धता तथा परिसर की साफ-सफाई को परखा। साथ ही अफसरों को आदेश दिए कि कार्यालय परिसर में बिचौलियों की गतिविधि न हो सके और कार्यालय की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी एवं व्यवस्थित हो। उन्होंने सूचना बोर्डों पर आवश्यक जानकारियां स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने एवं मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...