शाहजहांपुर, फरवरी 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें सदर तहसीलद में एसडीएम ज्ञानेंद्र नाथ की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। पुलिस, राजस्व, बिजली, नगर निगम, राशनकार्ड की शिकायतें ज्यादा रहीं। कुल 32 शिकायतें आईं, जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम ने शेष शिकायतों का जल्द निस्तारण को लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। समाधान दिवस में डीडीओ पवन कुमार सिंह, सीओ ने पंकज पंत, तहसीलदार आशीष सक्सेना आदि संबधित अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पुवायां में एडीएम प्रशासन, कलान, तिलहर, जलालाबाद में संबधित एसडीएम ने जनता की समस्याओं को सुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...