हजारीबाग, जून 14 -- हजारीबाग जून 2025 में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, भारत सरकार की उपलब्धियो को जन-जन तक पहुंचाना एवं सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर आधारित संकल्प सभा का आयोजन सदर पश्चिम -मंडल में मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडे की अध्यक्षता में की गई। धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री दामोदर प्रसाद द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा एवं प्रभारी के रूप में सुरेश प्रसाद उपस्थित हुए। अपने संबोधन में समिति सदस्य मोदी सरकार के 11 वर्षों के शासनकाल में जनहित में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और कहां की जरूरत है आम जनमानस के बीच जाकर बताने की । कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शपथ पत्र पढ़कर शपथ ली गई की हम सभी कार्यकर्ता शपथ पत्र में वर्णित तथ्यों को अक्षर से अपने ...