आगरा, मई 17 -- सदर की सौदागर लाइन में बारिश को देखते हुए पुराने नाले की सफाई कराई गई थी। सिल्ट निकालने के लिए कई जगह फर्श को तोड़कर मैनहोल बनाए गए थे। हफ्ता भर बीतने के बाद भी ये मैनहोल खुले पड़े हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हुआ है। कुछ मैनहोल को अस्थायी रूप से पत्थर से ढका गया है, जो खतरे को पूरी तरह नहीं रोक सकते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...