बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सदर अस्पताल में अपेंडिक्स व गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन शुरू होने से आयुष्मान योजना के लाभुकों व गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। प्रत्येक बुधवार को चार से पांच मरीजों के ऑपरेशन किए जाते हैं। हाल के महीनों में सदर में हर्निया, अपेंडिक्स व गॉल ब्लैडर के ऑपरेशन शुरू होने से मरीजों को पूरा लाभ मिल रहा है। गरीब मरीजों को इन बीमारियों के ऑपरेशन के लिए अब निजी अस्पताल की ओर रूख नहीं करना पड़ रहा है। चिकित्सक बताते हैं कि निजी अस्पताल में अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए 22 से 25 हजार रूपये और गॉल ब्लैडर के लिए कम-से-कम 35 हजार रूपये लगता है। इन बीमारियों के इलाज व ऑपरेशन में डॉ निशांत का अहम योगदान है। इस बावत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सर...