गंगापार, मई 8 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार की पटरियों पर कब्जे से आम जनता परेशान हैं। राम भवन चौराहा से लेकर रेलवे फाटक तक के क्षेत्र में व्यापारियों ने अस्थायी दुकानों और सामान के ज़रिये पटरियों को पूरी तरह पाट दिया है। इससे न केवल पैदल यात्रियों को चलने में असुविधा हो रही है, बल्कि बाजार में दोपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने कई बार थाना दिवस सहित विभिन्न मंचों पर प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजतन, कई बार मामूली बातों पर विवाद और मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। बाजार क्षेत्र में बढ़ रही इस अराजकता से लोगों में रोष व्याप्त है। उप जिलाधिकारी बारा द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया था कि पटरियों व नालियों को अतिक्रमण मुक्त कर...