सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जमीन संबंधित विवाद के निपटारे के लिए सदर थाना में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने बताया कि जमीन संबंधित विवादों का निपटारा थाना दिवस में किया जाएगा। थाना दिवस में सदर सीओ मो इम्तियाज अहमद भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने संबंधित लोगों से थाना दिवस में आकर अपने जमीन संबंधित विवादों का निपटारा करवाने की अपील की है। इसके अलावा अन्य किसी भी विवाद या मामलों के लिए सदर थाना में संपर्क करने की अपील भी थाना प्रभारी के द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग के लिए है और जनता के हर कार्य को समय पर करने के लिए प्रतिबद्ध है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...