पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना के एसआई अर्जुन प्रसाद की तबीयत में सुधार हो रहा है। वे फिलहाल कसबा के मैक्स अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। 55 वर्षीय एसआई को सोमवार को हार्ट अटैक आया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया में कार्यक्रम को लेकर उनकी ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई थी। अचानक उन्हें दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए वे मैक्स अस्पताल चले गए थे। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभी वे पहले से बेहतर हैं। तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...