हजारीबाग, जुलाई 7 -- हजारीबाग। बरसात के दिनों में सदर थाना के अंदर पैदल जाना काफी मुश्किल हो जाता है। हल्की बारिश होने पर भी थाना के मुख्य गेट के पास जल जमाव हो जाता है। इससे थाना कर्मी समेत अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही है। पानी जमा होने से थाना में जाने वाले लोगों को पानी में होकर ही जाना पड़ता है। सदर थाना के अधिकारी रोज यहां से गुजरते हैं लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। हालांकि गत वर्ष भी बरसात के दिनों में इसी तरह सदर थाना मुख्य गेट पर जल जमाव हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...