मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ। सदर बाजार में मंगलवार को रंजिश के चलते युवक पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमले में युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल का उपचार कराया तथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, तेली मोहल्ले में रहने वाले युवक का पारिवारिक विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आए दिन दोनों पक्षों में किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव रहता है। मंगलवार को कोर्ट में इस मामले की तारीख थी। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि शाम को युवक तेली मोहल्ले में जानकी भवन के बाहर खड़ा था तभी कुछ युवक वहां आए। बताया जाता है कि इनमें से एक शख्स वह है, जिससे पीड़ित युवक का विवाद चल रहा है। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर युवक से मारपीट की और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। युवक के सिर से खून ...