मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। सदर तहसील परिसर में पारिवारिक विवाद को लेकर ननद और भौजाई के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के हथिनी निवासिनी अंकिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह फाइल लेकर तहसीलदार के पास बयान दर्ज कराने जा रही थीं, तभी उनके पट्टीदार उनके साथ मारपीट किए और उनकी साड़ी भी खींच दिए। विवाद बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और मामले की जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...