लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (भानू) की गरीब किसान न्याय पदयात्रा आठवें दिन मंगलवार को बीकेटी से चलकर सदर तहसील पहुंची। इस दौरान मुंशी पुलिया होते हुए सदर तहसील पहुंचने के दौरान कई चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में शामिल नेताओं का अभिनंदन किया। प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने बताया कि यात्रा में शामिल किसानों ने सदर तहसील में रात्रि विश्राम किया। बुधवार सुबह पदयात्रा वृंदावन कॉलोनी के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा में जिला अध्यक्ष अन्नू गौतम, प्रदेश प्रवक्ता शिव भूषण सिंह, जिला प्रवक्ता अनिल वर्मा समेत तमाम किसान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...