हरदोई, मई 27 -- हरदोई। सदर तहसील के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को पुलिस बल तैनात किया गया। देखते-देखते पूरे क्षेत्र में छावनी जैसा माहौल बन गया। मौके पर पुलिस बल के साथ कई वकील भी पहुंचे थे। मामला सदर तहसील के सामने ही जमीन को लेकर बताया जा रहा है, जिसकी खरीद-फरोख्त में विवाद होने से कोर्ट में चल रहे केस में कोई आदेश हुआ। इसी आदेश के क्रम में एसपी के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात किया था। मामले में शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर जो आदेश कोर्ट का आया है, उसके अनुपालन के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...