मधुबनी, मई 17 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। परवतिया टोल गांव की दिलीप राय की पत्नी चंद्ररेखा देवी द्वारा स्थानीय थाना स्तर से अवैध निर्माण को संरक्षण देने के विरुद्ध सदर डीएसपी दो और एसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग करते हुए गुहार लगाई है। आवेदक चंद्ररेखा का यह कहना है कि उनके पति की जमीन जमीन पर वर्षों से दखल कब्जा रहा है। लेकिन हाल में गांव के ही मिश्री लाल राय के पुत्र अशोक कुमार राय और अशोक कुमार के पुत्र पप्पू कुमार राय लाठी डंडा के बल पर उनके जमीन पर जबरन घर बनाया जा रहा। इसकी शिकायत थाना, अंचल से लेकर अनुमंडल स्तर पर की गई। लेकिन विधि सम्मत कार्रवाई के बजाय अवैध निर्माण को प्रोत्साहित किया जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...