भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर सदर के नये अनुमंडलाधिकारी विकास कुमार ने शनिवार को योगदान दिया। वे पटना में वरीय उप समाहर्ता पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर निवर्तमान एसडीओ धनंजय कुमार ने चार्ज सौंपा। दोनों एक ही बैच के पदाधिकारी हैं। इस मौके पर नये एसडीओ को कार्यालय कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया। बाद में सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कई पदाधिकारियों ने धनंजय कुमार के कार्यकाल की सराहना की। शांति समिति के सदस्य भी मिले और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नये एसडीओ ने प्राथमिकता में आमलोगों की शिकायतों को दूर करना बताया। बता दें कि धनंजय कुमार का तबादला पड़ोसी जिला खगड़िया में सदर एसडीओ के रूप में हुआ है। धनंजय सोमवार को खगड़िया में योगदान देंगे। देर शाम सर्किट हाउस में आयोजित विदाई कार्यक्रम में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी...