बक्सर, जून 28 -- बक्सर। नगर के बाईपास रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में बीते शुक्रवार को सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। रोटरी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मनीष पांडेय, मनोज वर्मा, डॉ.सीएम सिंह, दीपक पांडेय, प्रकाश पांडेय, रामाशंकर कुशवाहा, अनिल मानसिंहका सहित अन्य लोगों ने बारी-बारी से एसडीओ को सम्मानित करते हुए इनके कार्यकाल की सराहना की। इसके अलावा शनिवार को मुंडेश्वरी अस्पताल में डॉ.पीके पांडेय और रेडक्रॉस में समारोह आयोजित कर एसडीओ को भावभीनी विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...